न्यूज़ फ्लिक्स भारत। युवाओं के लिए भारत-तिब्बत सीमा बल(ITBP) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. आईटीबीपी ने हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद-
हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)- 7 पद
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)- 44 पद
कुल पदों की संख्या- 51
आयुसीमा
इन पदों पर उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
योग्यता-
हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होनी चाहिए. साथ ही मोटर मैकेनिक में सर्टिफिकेट के साथ किसी प्रतिष्ठित वर्कशॉप में 3 साल का अनुभव या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए.
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट या मान्यता प्राप्त फर्म में संबंधित ट्रेड में 3 साल का अनुभव होना चाहिए.
आवेदन शुल्क-
सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आवेदन शुल्क: 100 रुपये
एससी/एसटी और भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
चयन प्रक्रिया-
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
मेरिट लिस्ट
डिटेल मेडिकल टेस्ट
रिव्यू मेडिकल टेस्ट
