भारत में यदि आप सोना खरीदने का विचार कर रहे है तो यह खबर आपको झटका दे सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी और कमजोर हो रहे डॉलर के बीच बुधवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 94,573 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए लाइफ टाइम हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गई हैं. बुधवार, 16 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में MCX पर सोने की कीमतें 1100 रुपए ज्यादा बढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गईं हैं.
बता दें कि MCX पर सोने की कीमतों ने 94,573 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर को छूने के बाद थोड़ी नरमी दिखाई. बुधवार सुबह करीब 9:40 बजे यह 1.13% की तेजी के साथ 94,475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, 11 बजे तक ये कीमतें 1300 रुपए तक महंगी हो गई हैं. बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में जोरदार उछाल दर्ज हुआ.
