लाल किला से 1 करोड़ रुपये का सोने-हीरे जड़ा कलश चोरी, संदिग्ध की पहचान

दिल्ली के लाल किला परिसर में चल रहे जैन धर्म के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक करोड़ रुपये की कीमत वाला सोने और हीरे से बना कलश चोरी हो गया. ये घटना उस वक्त हुई जब आयोजन स्थल पर काफी भीड़ थी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी कार्यक्रम में मौजूद थे. बताया गया है कि कारोबारी सुधीर जैन रोज इस कलश को पूजा के लिए लाते थे. मंगलवार को जब सबका ध्यान मेहमानों के स्वागत में था, तभी किसी ने मंच से यह कीमती कलश चुरा लिया.

पुलिस ने बताया कि चोरी करने वाला शख्स सीसीटीवी में नजर आया है. वह कई दिनों से धोती-कुर्ता पहनकर अनुष्ठान स्थल के पास घूम रहा था और लोगों में मिल गया था, जिससे किसी को शक नहीं हुआ. कलश पूरी तरह सोने का बना है, जिसका वजन करीब 760 ग्राम है और उस पर लगभग 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हैं. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह धार्मिक आयोजन लाल किले के 15 अगस्त पार्क में चल रहा है और 9 सितंबर तक जारी रहेगा.

error: Content is protected !!