सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, नई GST दरों के बीच बाजार में बढ़ी हलचल

देशभर में सोमवार, 22 सितंबर से लागू हुई नई जीएसटी दरों के बाद कई आवश्यक वस्तुएं जैसे किराना सामान, बाइक और कारें सस्ती हो गईं. लेकिन दूसरी ओर भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह की शुरुआत के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली.

सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे तक सोने की कीमत में 700 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल दर्ज किया गया, जबकि चांदी की कीमतों में 1,920 रुपये प्रति किलोग्राम की जोरदार बढ़ोतरी हुई. इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 101,873 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 111,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी अब 131,980 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.

MCX पर सोने-चांदी में तेज़ी बरकरार

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी दोनों कीमती धातुओं में तेज़ी देखने को मिली. यहां सोना 699 रुपये की तेजी के साथ 110,546 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, जबकि चांदी 2,222 रुपये की उछाल के साथ 132,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दिखा असर

अमेरिकी बाजार (US COMEX) में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी है. सोना यहां 26.60 डॉलर यानी 0.72% की तेजी के साथ 3,732.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 0.93 डॉलर यानी 2.17% बढ़कर 43.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.

देश के प्रमुख शहरों में धातु के ताजा भाव

दिल्ली: 22 कैरेट सोना ₹101,365 | 24 कैरेट ₹110,580 | चांदी ₹131,470/किग्रा

मुंबई: 22 कैरेट ₹101,539 | 24 कैरेट ₹110,770 | चांदी ₹131,690/किग्रा

कोलकाता: 22 कैरेट ₹101,402 | 24 कैरेट ₹110,620 | चांदी ₹131,520/किग्रा

चेन्नई: 22 कैरेट ₹101,833 | 24 कैरेट ₹111,090 | चांदी ₹132,080/किग्रा

इस उछाल के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजारों की अस्थिरता, डॉलर की चाल और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी जैसे कारकों को जिम्मेदार माना जा रहा है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में भी सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.

error: Content is protected !!