देशभर में सोने और चांदी की कीमतें बीते एक हफ्ते से लगातार गिर रही थीं. इस सप्ताह यानी 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 के बीच सोने की कीमतों में 1,531 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतों में 4,382 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई. 24 कैरेट गोल्ड की कीमत सोमवार को जहां, 76,908 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, वहीं, शुक्रवार को यह गिरकर 75,377 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. हालांकि, आज यानी 22 दिसंबर को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है.
भारत में 22 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 22 कैरेट सोने, जिसे आमतौर पर आभूषण निर्माण में उसकी मजबूती के लिए उपयोग किया जाता है, की कीमत 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. वहीं, चांदी की कीमत भी स्थिर रही और यह 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. 22 दिसंबर को भारत में सोने की कीमतें शहरों के अनुसार अलग-अलग रहीं. न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, 22 कैरेट सोने का भाव दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में 71,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु, भुवनेश्वर और हैदराबाद में 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. अहमदाबाद और पटना में यह 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. 24 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में 77,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु, भुवनेश्वर और हैदराबाद में 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और अहमदाबाद व पटना में 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई.