13 मई मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. मंगलवार की सुबह सोने के भाव में 790 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई,जबकि चांदी का भाव 1580 रुपये प्रति किग्रा की तेजी के साथ व्यापार करता नजर आया. फिलहाल 22 कैरेट सोने के दाम 86,176 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 94,010 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करता दिखा. वहीं चांदी का भाव मंगलवार को 97,090 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर भी सोना-चांदी के दाम ग्रीन जोन में बने हुए हैं. यहां सोना 24.10 डॉलर यानी 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,252.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.60 डॉलर यानी 1.84 फीसदी के उछाल के साथ 33.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.


