Business

सोना-चांदी फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, बढ़ती कीमतों से निवेशक हैरान

सोने और चांदी की लगातार बढ़ती कीमतें निवेशकों की चिंता बढ़ा रही हैं। बीते कुछ दिनों से कीमती धातुओं के भाव रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। रुपये में कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बावजूद सख्त मौद्रिक संकेतों के चलते बाजार हाई अलर्ट मोड में है। इसी वजह से निवेशकों के बीच अनिश्चितता बनी हुई है।

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, मौजूदा हालात में निवेशक क्रिप्टो और अन्य जोखिम भरे विकल्पों से दूरी बनाकर गोल्ड और सिल्वर को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं। लगातार हो रही खरीदारी के कारण सोने-चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है। आज भारत में 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 1,33,210 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो एक दिन पहले 1,32,660 रुपये था। वहीं 22 कैरेट सोना 1,22,110 रुपये और 18 कैरेट सोना 99,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी का दाम बढ़कर 2,04,100 रुपये हो गया, जो कल 2,01,100 रुपये था। निवेशकों को चांदी में भी लगातार बेहतर रिटर्न मिल रहा है। शहरों के हिसाब से देखें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,33,360 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,22,260 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में 24 कैरेट सोना करीब 1,33,210 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,22,110 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

error: Content is protected !!