न्यूज़ फ्लिक्स भारत। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान और भारत के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. बीसीसीआई ने पाकिस्तान में टीम भेजने से साफ इंकार कर दिया है. वहीं, लंबे समय से अपनी बात को लेकर अड़े पाकिस्तान ने बीसीसीआई और आईसीसी के आगे घुटने टेक दिए हैं. पड़ोसी मुल्क टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में करवाने के लिए राजी हो गया है.
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अख्तर ने एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान को ऐसा नहीं करना चाहिए और उन्हें आगे भारत यात्रा करनी चाहिए. अख्तर ने कहा, ‘आपको होस्टिंग अधिकारों और रेवेन्यू के लिए भुगतान किया जा रहा है और यह ठीक है हम सभी इसे समझते हैं. पाकिस्तान का रुख भी वाजिब है. उन्हें मजबूत स्थिति बनाए रखनी चाहिए थी और ऐसा क्यों नहीं करें वो? एक बार जब हम अपने देश में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने में सक्षम होते हैं और वे आने के इच्छुक नहीं होते हैं, तो आईसीसी को हमारे साथ उच्च दर पर रेवेन्यू साझा करना चाहिए. यह एक अच्छा कॉल है.
अख्तर ने आगे कहा, ‘जहां तक भविष्य में भारत में खेलने की बात है तो हमें दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और वहां जाना चाहिए. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि भारत जाओ और वहां उन्हें हराओ. भारत में खेलो और वही उन्हें मार के आओ. मैं समझता हूं कि हाइब्रिड मॉडल पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुके हैं. BCCI और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से लगातार तनाव चल रहा है. हाल ही में हुए एशिया कप 2023 के आयोजन में भी इसी तरह की खींचतान देखने को मिली थी. BCCI ने भारत में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने पर सवाल उठाए हैं, जबकि PCB इसे अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा बना रहा है.
शोएब अख्तर का यह बयान न केवल विवाद को और बढ़ा सकता है, बल्कि दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के बीच बहस का कारण भी बन गया है. जहां कुछ लोग अख्तर के इस आक्रामक रवैये का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे खेल भावना के विपरीत मान रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि दोनों देशों के राजनीतिक और सामाजिक संबंधों का प्रतीक बन चुका है. ऐसे में शोएब अख्तर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बयान और अधिक महत्वपूर्ण हो जाते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर विवाद के चलते भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के रिश्ते एक बार फिर चर्चा में हैं. शोएब अख्तर के बयान ने इस बहस को और भड़काने का काम किया है. अब देखना यह होगा कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड इसे कैसे संभालते हैं.