दिल्ली में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार

न्यूज़ फिल्क्स भारत। दिल्ली में एक बार फिर निर्भया कांड जैसी घटना देखने को मिली है। आईटीओ पर युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आईटीओ गैंगरेप मामले में दिल्ली पुलिस ने ऑटो ड्राइवर समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पीड़िता का फिलहाल एम्स में मानसिक उपचार चल रहा है। आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को रात 10-11 बजे के बीच अंजाम दिया है।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। दरअसल घटना तीन सप्ताह पहले की है। आईटीओ पर युवती संग पहले तो तीन लोगों ने गैंगरेप किया। इसके बाद ऑटो चालक ने राजघाट के पास गांधी स्मृति वाली सर्विस रोड पर ले जाकर उसके साथ ऑटो में दुष्कर्म किया। बार-बार किए गए दुष्कर्म के कारण युवती का मानसिक संतुलन बिगड़ गया, जिसका इलाज एम्स में चल रहा है। दरअसल मामला 11 अक्तूबर की रात करीब 9.30 बजे की है। इस दिन ओडिशा की रहने वाली 34 वर्षीय युवती अर्धनग्न अवस्था में राजघाट से पैदल चलते हुए सराय काले खां पहुंच गई। इस दौरान उसके निजी अंगों से खून बह रहा था। सराय काले खां पर मौजूद नौसेना के एक अधिकारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

error: Content is protected !!