राजस्व विभाग के अंतर्गत संयुक्त कानूनगो एवं पटवारी का स्टेट कैडर करने का विरोध प्रथम चरण के दूसरे दिन प्रवेश कर गया। संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ की ओर से घुमारवीं में प्रदेश सरकार के निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिसकी अगवाई महासंघ के जिला प्रधान सुनील दत्त जोशी ने की। घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले घुमारवीं व भराड़ी इकाई के सदस्यों ने घुमारवीं में इक्कठे होकर विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा की स्टेट कैडर करने से जिला के पटवारी कानूनगो की वरिष्ठता सूची प्रभावित होगी। जिससे भविष्य में होने वाली पदोन्नति का विपरीत असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि महासंघ सरकार द्वारा लाई जाने वाली तबादला नीति से सहमत है परन्तु उससे पहले सरकार राज्यस्तरीय बलवान कमेटी द्वारा की गई सिफारिशों अक्षरश: लागू करे। सरकार यदि इस सन्दर्भ में महासंघ को वार्ता के लिए बुलाती है तो महासंघ तैयार है।
महासंघ के सदस्यों कहना है कि पहले से ही उक्त वर्ग का जिला कैडर रहा है। लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से जो निर्णय लिया है वह सरासर गलत है। महासंघ ने चेताया है कि यदि जल्द ही प्रदेश सरकार ने इसे लेकर उचित कदम नहीं उठाए तो पेनडाऊन हड़ताल शुरू की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। इस प्रदर्शन में कानूनगो व पटवारियों ने अपनी मांग को लेकर आवाज उठाई।
इस मौके पर महासंघ के जिला प्रधान सुनील दत्त जोशी ने कहा कि पटवारी व कानूनगो की भर्ती डिस्ट्रिक कैडर में हुई थी। लेकिन अब सरकार ने अचानक स्टेट कैडर को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें उन्हें डिस्ट्रिक कैडर से स्टेट कैडर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बैठक में सरकार के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था। यदि सरकार द्वारा इस मसले को लेकर वार्ता के लिए नहीं बुलाया जाता है तो आागमी रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से आह्वान किया कि इस मसले को लेकर उचित कदम उठाए जाएं और मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों सोहन लाल सेवानिवृत्त तहसीलदार, ओमप्रकाश, प्यार सिंह व अन्य सेवानिवृत्त कानूनगो ने समर्थन दिया है।
