Business National

गौतम अडानी ने ठुकराई अमेरिका की 4692 करोड़ रुपये की फंडिंग

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारत के अरबपति कारोबारी गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स ने श्रीलंका के कोलंबो पोर्ट प्रोजेक्ट के लिए अमेरिकी डेवलपमेंट फाइनेंशियल कार्पोरेशन (DFC)  की 4692 करोड़ रुपये की फंडिंग को लेने से मना करने का अहम फैसला लिया है. कंपनी ने यह निर्णय अमेरिका के अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी पर लगे कथित रिश्वत मामले के आरोपों के बाद लिया. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कोलंबो प्रोजेक्ट अगले साल की शुरुआत तक पूरा होने वाला है. साथ ही कंपनी ने यह भी फैसला किया है कि कंपनी अपनी कैपिटल मैनेजमेंट स्ट्रेटजी के तहत इस परियोजना के लिए खुद के संसाधनों से फंडिंग करेगा.

कोलंबो पोर्ट प्रोजेक्ट श्रीलंका का सबसे बड़ा कंटेनर टर्मिनल बनने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2021 में हुई थी, जिसे अडाणी पोर्ट्स, श्रीलंका पोर्ट अथॉरिटी और जॉन कील्स होल्डिंग्स मिलकर पूरा कर रहे हैं. यह टर्मिनल 1,400 मीटर लंबा और 20 मीटर गहरा होगा. इसकी वार्षिक हैंडलिंग क्षमता 32 लाख TEU होगी. श्रीलंका के इस प्रमुख प्रोजेक्ट को अडाणी ग्रुप ने आत्मनिर्भरता की मिसाल के तौर पर चुना है.

error: Content is protected !!