असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी पर आईएसआई एजेंट होने के आरोप लगाए थे. अब गौरव गोगोई ने इसको लेकर भाजपा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर मेरी पत्नी आईएसआई एजेंट हैं तो मैं RAW का एजेंट हूं. मुझे इन के लगाए गए आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, जिस परिवार पर कई आरोप लगे हैं, वो मुझ पर भी आरोप लगा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा, असम के मुख्यमंत्री यह सारे आरोप इसीलिए लगा रहे हैं कि उन पर लगे सारे आरोप पर से सब का ध्यान भटक जाए.
बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न को लेकर कहा था कि देर-सवेर, यह पता चल जाएगा कि जॉर्ज सोरोस के इकोसिस्टम के नेतृत्व में विदेशी शक्तियों ने 2014 में असम कांग्रेस के एक बड़े फैसले को कैसे प्रभावित किया. समय आने पर सच्चाई सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा था कि दोनों को आईएसआई के साथ अपने करीबी संबंध होने और युवा प्रभावशाली दिमागों को ब्रेनवॉश और कट्टरपंथ के लिए पाकिस्तान हाईकमीशन में ले जाने के संबंध में उठाए गए गंभीर सवालों के जवाब देने चाहिए.
