पालघर की दवा फैक्ट्री में गैस रिसाव, चार मजदूरों की मौत, 2 ICU में भर्ती

महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर-बोईसर औद्योगिक क्षेत्र की एक दवा फैक्ट्री में गैस रिसाव की गंभीर घटना सामने आई है. गुरुवार 21 अगस्त को दोपहर लगभग 2:30 से 3 बजे के बीच मेडली फार्मा कंपनी में नाइट्रोजन टैंक से गैस लीक हुई, जिससे छह श्रमिकों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को तुरंत शिंदे अस्पताल ले जाया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से बीमार हैं, जिन्हें ICU में रखा गया है. मृतकों की पहचान कल्पेश राउत, बंगाली ठाकुर, धीरज प्रजापती और कमलेश यादव के रूप में हुई है जबकि घायल रोहन शिंदे और निलेश हाडल का इलाज चल रहा है.

जिला आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि गैस लीक की सूचना मिलते ही रेस्क्यू किया गया, और सभी को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, पालघर के एसपी यतिस देशमुख ने कहा कि घटना के वक्त संयंत्र में 36 मजदूर थे, जिनमें से पांच उस यूनिट में काम कर रहे थे जहां रिसाव हुआ. फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप भी लगे हैं. विधायक राजेंद्र गावित ने कहा कि इस क्षेत्र में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं, और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है. मामले की जांच शुरू हो चुकी है.

error: Content is protected !!