Crime National

लॉरेंस-अनमोल बिश्नोई को गैंगस्टर शहजाद भट्टी की धमकी, बोला-“सिक्योरिटी लेकर भी नहीं बचोगे”

पाकिस्तान का कुख्यात गैंगस्टर शहजाद भट्टी एक बार फिर सुर्खियों में है। उसने नया वीडियो जारी करते हुए लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई को खुली धमकी दी है। वीडियो में भट्टी कहता है कि चाहे वे कितनी भी सुरक्षा ले लें, वह उन्हें नहीं छोड़ेगा। उसने तंज कसते हुए कहा कि “बुलेट प्रूफ जैकेट और गाड़ियों से कोई बच नहीं सकता।” भट्टी ने दावा किया कि वह पहले बिश्नोई गैंग के साथ काम कर चुका है और वे जानते हैं कि वह किस हद तक जा सकता है। भट्टी ने आरोप लगाया कि लॉरेंस और अनमोल ने कई निर्दोष लोगों की हत्या करवाई है और अब खतरा बढ़ने पर सुरक्षा मांग रहे हैं। उसने कहा कि यह सिर्फ धमकी नहीं बल्कि वह इसे अंजाम भी देगा। भट्टी दुबई में रहता है, लेकिन उसका नेटवर्क पाकिस्तान से संचालित होता है।

कभी लॉरेंस का करीबी रहा भट्टी, पहलगाम हमले के बाद उससे अलग हो गया और दोनों के बीच दुश्मनी गहरी हो गई। हाल ही में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी जीशान अख्तर ने भी भट्टी का नाम लेते हुए कहा था कि लॉरेंस गैंग उसे मारना चाहता था और भट्टी ने ही उसे भारत से बाहर निकालने में मदद की। अनमोल बिश्नोई ने हाल ही में कोर्ट में अर्जी दी थी कि उसे भट्टी से जान का खतरा है। वहीं दिल्ली पुलिस ने भट्टी के तीन शूटर भी गिरफ्तार किए हैं। भट्टी का ISI से लिंक होने और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की भी बातें सामने आई हैं।

error: Content is protected !!