नालागढ़ :औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के प्लासड़ा में स्थित किनवन प्राइवेट लिमिटेड़ उद्योग में एक हादसे के दौरान दो कर्मियों की मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा सोमवार के दिन हुआ था जब एक कर्मी एटीपी टैंक में किसी काम के लिए जा रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया। उसे बचाने के लिए दूसरे कर्मी ने भी छलांग लगाई, लेकिन दोनों की ही मौत हो गई है। इस मामले के साक्ष्य जुटाने के लिए मंगलवार को एफएसएल टीम पहुंची और पानी के टैंक से भी पानी के सैंपल एकत्र किए हैं।
सूत्रों ने बताया कि दोनों कर्मियों में एक मजदूर था और एक व्यक्ति कंपनी के ऑन रोल इंप्लाई था। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने दोनों कर्मियों का नालागढ़ अस्पताल में पोस्ट मार्टम करवाया है। फिलहाल अभी पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट आने के बाद ही असल मौत के कारणों का पता चल सकता है। कंपनी के पदाधिकारियों का कहना है कि टैंक करीब 14 फीट गहरा था और उसमें पानी साफ है। किस तरह उनकी मौत हो गई और वह क्या काम के लिए वहां जा रहे थे, इसका फिलहाल उन्हें पता नहीं चल पाया है। एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने कहा कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।