हिमाचल में मौसम ने अचानक करवट ली है। जहां एक तरह पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में तापमान बढ़ने लगा था अब फिर से हिमाचल के ऊपरी इलाकों में ठंड का एहसास लोगों को होने लगा है। जानकारी के अनुसार हिमाचल के जनजाजीय जिले लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी हुई है। लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से चोटियां सफेद हो गई हैं। वहीं स्पीति के लोसर गांव में शुक्रवार रात से लगातार बर्फबारी जारी है। वहीं माैसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार के लिए कई भागों में भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिला में चोटियों पर बर्फबारी होने की संभावना है । 19 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिला के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है । चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, सोलन, सिरमौर, मंडी और शिमला जिले के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
