भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने’मुक्त व्यापार समझौते’ पर हस्ताक्षर किए. इस ट्रेड एग्रीमेंट से दोनों देशों के बीच 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार वर्तमान 60 अरब डॉलर से बढ़कर 120 अरब डॉलर हो जाने की उम्मीद है.
इस ट्रेड डील के तहत, ब्रिटेन 99 फीसदी भारतीय उत्पाद-सेवाओं पर टैरिफ घटाएगा. जबकि ब्रिटेन के 90 फीसदी प्रोडक्ट्स को इस ट्रेड डील के जरिये न्यूनतम स्तर पर लाया जाएगा. हीं ब्रिटेन भारत के फुटवियर, टेक्सटाइल, रत्न एवं आभूषण, मशीनरी-इंजीनियरिंग औऱ ऑटो पार्ट्स पर आयात शुल्क शून्य या न्यूनतम स्तर पर लाएगा. इससे भारत में आगरा-कानपुर के चमड़ा उद्योग, सूरत-लुधियाना-वाराणसी के टेक्सटाइल उद्योग और सूरत-मुंबई के रत्न-आभूषण उद्योग को सस्ता बाजार मिलेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच न सिर्फ संबंध अच्छे होंगे, बल्कि नौकरियां भी बढ़ेंगी. इस डील से भारतीय कारोबारियों को फायदा मिलेगा. निर्यात बढ़ेगा और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. इस डील से दो देशों में वैश्विक स्थिरता और समृद्धि को बल मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि फ्री ट्रेड डील के अलावा यूके के 6 विश्वविद्यालय भारत में कैंपस खोल रहे हैं. पिछले हफ्ते ही गुरुग्राम में एक कैंपस का उद्घाटन हुआ है.
