संसद का मानसून सत्र आज चौथे दिन में प्रवेश कर गया है, लेकिन शुरुआती तीन दिनों की तरह आज भी शांति से कामकाज नहीं हो सका। विपक्ष के तीखे विरोध और नारेबाजी के चलते लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हुई और लोकसभा अध्यक्ष को कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
लोकसभा में आज विपक्ष की नाराजगी का मुख्य कारण बिहार में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को लेकर तैयार की गई विशेष जांच रिपोर्ट (SIR) रही। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने विशेष चर्चा के लिए नोटिस दिया है। कांग्रेस, राजद और अन्य विपक्षी दल भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए एकजुट दिखाई दिए।
विपक्ष का आरोप है कि रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों से स्पष्ट है कि मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ियां हुई हैं और यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए गंभीर चिंता का विषय है। वहीं, सरकार की ओर से इस पर अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया है, जिससे तनाव और बढ़ गया है।
