हरियाणा। सरकार सिरसा जिले में डबवाली से लेकर पानीपत तक 300 किलोमीटर लंबा फोरलेन बनाने जा रही है. इस एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए केंद्र ने 80 लाख रुपए की डीपीआर तैयार करने को मंजूरी दी है. इस एक्सप्रेस वे से 7 नेशनल हाईवे से कनेक्शन होगा और भारी वाहनों का दबाव कम होगा.
आइए जानते हैं कि हरियाणा के किन-किन गांवों को इस एक्सप्रेस-वे के निकलने से लाभ होगा. इस एक्सप्रेस वे को डबवाली, कालावाली, रोडी, सरदुलगढ़, हांसपुर, रतिया, भूना, सनियाणा, उकलाना, लीतानी, उचाना, नगुरां, असंध, सफीदो से पानीपत तक बनाया जाएगा. इस तरह से पानीपत के उद्योगपतियों को सिरसा से कपास मंगवाने के लिए सीधा मार्ग मिल जाएगा.
इस फोरलेन हाईवे के निर्माण से लोगों को शहरों में होने वाले ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी. तेजी से बढ़ते शहरों में यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इस हाईवे के निर्माण से यात्रियों को आसानी से आवागमन का लाभ मिलेगा और ईंधन की बचत भी होगी. इस सड़क मार्ग के बनने से यात्रा का समय भी कम होगा, जिससे लोगों को व्यापारिक और सामाजिक गतिविधियों में फायदा होगा.
