Politics West Bengal

मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद शैली की मस्जिद का आज शिलान्यास, सुरक्षा कड़ी

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा इलाके में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनने वाली प्रस्तावित मस्जिद के शिलान्यास को लेकर माहौल गर्म होता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हुमायूं कबीर आज 6 दिसंबर को इस मस्जिद का शिलान्यास करने वाले हैं। समारोह को लेकर राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं तथा इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।

कबीर ने दावा किया है कि मस्जिद के शिलान्यास की सुरक्षा का पूरा जिम्मा पुलिस प्रशासन संभाल रहा है। खबरों के अनुसार, कार्यक्रम के धार्मिक अनुष्ठानों के लिए सऊदी अरब से मौलवियों को बुलाया गया है।

मस्जिद निर्माण के विरोध में कुछ स्थानीय लोगों ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था, लेकिन कलकत्ता हाई कोर्ट ने परियोजना में हस्तक्षेप से इनकार करते हुए स्पष्ट किया कि प्रस्तावित निर्माण कार्य को रोका नहीं जाएगा। संवेदनशील तिथि और विवादास्पद मुद्दे को देखते हुए प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए चाक-चौबंद है। इलाके में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष उपाय किए गए हैं।

error: Content is protected !!