प्रियंका गांधी के ‘फिलिस्तीन’ लिखे बैग की पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने की तारीफ

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 16 दिसंबर को संसद में फिलिस्तीन लिखे बैग को लेकर पहुंची,जिसको लेकर देश में सियासत तेज हो गई. भारतीय जनता पार्टी ने प्रियंका गांधी के इस कदम को तुष्टिकरण की राजनीति बताया,वहीं पाकिस्तान के नेता प्रियंका गांधी की तारीफ कर रहे हैं.

प्रियंका के ‘फिलिस्तीन’ लिखे बैग लेकर संसद जाने के इस कदम की पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हसन चौधरी ने तारीफ की. फवाद हसन ने प्रियंका गांधी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से प्रियंका गांधी की तारीफ की है. पाकिस्तानी के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने एक्स पर लिखा- ‘जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? बौनों के बीच प्रियंका गांधी तनकर खड़ी हैं, यह शर्म की बात है कि आज तक किसी पाकिस्तानी संसद सदस्य ने ऐसा साहस नहीं दिखाया है.’