World

पाकिस्तान के पूर्व ISI चीफ फैज हामिद को 14 साल की जेल, कोर्ट मार्शल का ऐतिहासिक फैसला

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व डायरेक्टर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल (रि) फैज हामिद को कोर्ट मार्शल कर 14 साल की सजा सुनाई गई है। यह पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार है जब किसी ISI चीफ का कोर्ट मार्शल हुआ है। फैज हामिद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी और समर्थक माने जाते थे। उनके खिलाफ सीक्रेट एक्ट और आर्मी एक्ट के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं।

सेना के बयान के अनुसार, हामिद ने अपने पद और अधिकार का दुरुपयोग करते हुए निजी रियल एस्टेट व्यवसायों पर छापे मारने का काम किया। उन्हें उनके सभी रैंक और सम्मान से वंचित कर दिया गया। फैज हामिद ने इमरान खान के प्रधानमंत्री पद छोड़ने के कुछ महीनों बाद प्री-मैच्योर रिटायरमेंट लिया था।

इससे पहले जनवरी 2022 में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल जावेद इकबाल को भी जासूसी और अन्य मामलों में दोषी ठहराते हुए 14 साल की कठोर सजा सुनाई गई थी। इकबाल ने लाहौर उच्च न्यायालय में अपना अपराध स्वीकार किया था और एफजीसीएम यानी फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल के सामने पेश हुए थे। इन मामलों से पाकिस्तान में सेना और खुफिया एजेंसियों के भीतर उच्च स्तर पर गहरी राजनीतिक और संस्थागत विवाद की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!