रेप और यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार

कर्नाटक हाईकोर्ट ने जनता दल (एस) के निलंबित नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को रेप और यौन उत्पीड़न से जुड़े एक बहुचर्चित मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट का फैसला सुनाए जाने के समय रेवन्ना अदालत में ही भावुक हो उठे और रोने लगे। अब अगली सुनवाई में सजा का ऐलान किया जाएगा।

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न के कई गंभीर आरोप पहले से दर्ज हैं। इनमें एक शिकायत उनके घर में काम करने वाली महिला द्वारा दर्ज कराई गई थी। इसके अतिरिक्त, बेंगलुरु के कई सार्वजनिक स्थानों से बरामद की गई पेन ड्राइव्स में कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो फुटेज पाए गए हैं, जिनमें रेवन्ना की मौजूदगी की बात सामने आई है।

इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जनता दल (एस) ने उन्हें पहले ही पार्टी से निलंबित कर दिया था। जांच एजेंसियों ने इस पूरे मामले को लेकर विस्तृत जांच शुरू की थी, जिसके आधार पर अब कोर्ट ने यह निर्णय सुनाया है।

error: Content is protected !!