कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की वरिवार को हत्या का मामला सामने आया है. पूर्व डीजीपी के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले हैं. सूत्रों के अनुसार, उनकी पत्नी ने संपत्ति विवाद को लेकर उनसे झगड़ा किया, जिसमें उसने कथित तौर पर मिर्च पाउडर फेंका, उन्हें रस्सी से बांधा और फिर चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व डीजीपी की पत्नी ने अन्य पूर्व डीजीपी की पत्नी को फोन कर घटना की जानकारी दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी और उनकी बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विकास कुमार ने जानकारी दी कि रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना के बाद पूर्व डीजीपी के बेटे ने भी शिकायत दी। उसने बताया कि उनके पिता को चाकू घोंपकर मारा गया है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के मुताबिक पूर्व डीजीपी की पत्नी और बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.
बता दें कि ओम प्रकाश 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे. वे मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले थे. उन्हें मार्च 2015 में पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था. इससे पहले, उन्होंने अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं और होम गार्ड का भी नेतृत्व किया था. उन्हों 2025 में डीजीपी बनाया गया था.
