झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है. शिबू सोरेन बीते कुछ दिनों से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्होंने एक महीने पहले दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनकी हालत में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन की पुष्टि उनके बेटे और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने की. बता दें कि 4 अगस्त सुबह 8:56 बजे पर शिबू सोरेन को मृत घोषित कर दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए सोमवार को कहा कि श्री शिबू सोरेन जी एक ज़मीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ. वे आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए विशेष रूप से समर्पित थे. उनके निधन से दुःख हुआ. मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से बात की और संवेदना व्यक्त की. ॐ शांति.