देश के पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने खाली नहीं किया सरकारी बंगला

देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ के सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्होंने अब तक अपना आधिकारिक सरकारी आवास खाली नहीं किया है। यह आवास नई दिल्ली स्थित कृष्ण मेनन मार्ग पर बंगला नंबर 5 है, जो कि भारत के मुख्य न्यायाधीश के लिए निर्धारित आधिकारिक निवास है।

सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने इस मामले में गंभीर रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह इस आवास को तत्काल खाली कराए। कोर्ट प्रशासन ने 1 जुलाई को आवास और शहरी कार्य मंत्रालय को पत्र भेजकर कहा है कि बंगला अदालत की हाउसिंग पूल में वापस लाया जाए, ताकि इसे वर्तमान या भविष्य के मुख्य न्यायाधीश को आवंटित किया जा सके।

पूर्व मुख्य न्यायाधीश द्वारा निर्धारित समयसीमा के बाद भी आवास खाली न करने को लेकर अब यह मामला चर्चा और विवाद का विषय बनता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि यह आवास न्यायपालिका की जरूरतों के लिए तत्काल उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।

error: Content is protected !!