बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को छह महीने की जेल

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत ने छह महीने की जेल की सजा सुनाई है. यह सजा न्यायालय की अवमानना के मामले में सुनाई गई है. इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल द्वारा सजा का ऐलान किया गया है. तीन सदस्यों वाली पीठ ने बुधवार को ये फैसला सुनाया है. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि हसीना का एक कथित ऑडियो क्लिप सामने आया था, जिसमें वह कहती सुनाई दीं – “मेरे खिलाफ 227 मामले हैं, तो मेरे पास 227 लोगों को मारने का लाइसेंस भी है.” इस क्लिप की फोरेंसिक जांच में पुष्टि हुई कि आवाज उन्हीं की है.

कोर्ट ने इस बयान को न्यायपालिका की गरिमा का हनन बताया और कहा कि देश के कानून के प्रति जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए सख्त कदम जरूरी हैं. इस केस में उनके समर्थक छात्र नेता शकिल अकांद बुलबुल को भी दो महीने की जेल हुई है. शेख हसीना इस समय देश से बाहर हैं और उन्हें गैरहाजिर  ही दोषी ठहराया गया है. विपक्ष का कहना है कि यह सजा राजनीतिक बदले की कार्रवाई है, जबकि अंतरिम सरकार का दावा है कि यह न्याय और कानून की रक्षा के लिए जरूरी था. यह मामला बांग्लादेश की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है, जहां पहले से ही सत्ता संघर्ष और अस्थिरता बनी हुई है.

error: Content is protected !!