विदेशी महिला ने जांघ पर बनाया भगवान जगन्नाथ का टैटू, मांगी माफी

ओडिशा में एक विदेशी महिला ने अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाया और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं. जिसके बाद स्थानीय लोगों और भक्तों ने इस बात पर नागाजगी जाहिर की. बता दें कि विदेशी महिला ने भुवनेश्वर के रॉकी टैटूज पार्लर में ये टैटू बनवाया. इस मामले में पुलिस ने टैटू आर्टिस्ट और पार्लर के मालिक को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में टैटू पार्लर के मालिक और विदेशी महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर माफी मांगी है. रॉकी बिशोई ने माफी मांगते हुए कहा, “मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, क्योंकि यह टैटू हमारे स्टूडियो में बनाया गया. महिला एक इटली की नागरिक हैं और भगवान जगन्नाथ की भक्त हैं. उन्होंने अपनी इच्छा से ही यह टैटू बनवाने की बात कही थी.

उन्होंने आगे कहा कि चूंकि वह एक NGO में काम करती हैं, जहां खुले टैटू की अनुमति नहीं है, इस कारण से उन्होंने टैटू को अपनी जांघ पर बनवाने का विकल्प चुना. मैंने उन्हें टैटू हटाने या किसी और टैटू से ढकने का सुझाव दिया, लेकिन संक्रमण के खतरे के कारण वह इसे 25 दिनों बाद ही हटा पाएंगी.”

वहीं, विदेशी महिला ने भी एक वीडियो जारी किया और कहा, “मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि मेरी इस हरकत से किसी की भावनाएं आहत होंगी. मैं भगवान जगन्नाथ की भक्त हूं. यह मेरी गलती थी और मुझे इसका गहरा अफसोस है. जैसे ही मेरा टैटू ठीक होगा, मैं इसे ढक दूंगी. कृपया मुझे माफ कर दें.”

error: Content is protected !!