पांच साल बाद चीन पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, बीजिंग में उपराष्ट्रपति हान झेंग से की मुलाकात

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को बीजिंग में चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की, जहां उन्होंने भारत-चीन संबंधों में आगे सुधार की उम्मीद जताई। यह दौरा 2020 में गलवान घाटी संघर्ष के बाद पहली बड़ी राजनीतिक पहल माना जा रहा है, जब दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। जयशंकर ने चीन की शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में अध्यक्षता को भारत की ओर से समर्थन देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने इस मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए कहा कि यह दौरा द्विपक्षीय रिश्तों को नई दिशा देगा।

सिंगापुर यात्रा के बाद सीधे बीजिंग पहुंचे जयशंकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बीजिंग पहुंचते ही उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात कर प्रसन्नता हुई। भारत, चीन की SCO अध्यक्षता का समर्थन करता है। हमारे संबंधों में सुधार हो रहा है और मुझे भरोसा है कि यह वार्ता उन्हें और मजबूत करेगी।”

इस मुलाकात को ऐसे वक्त पर अहम माना जा रहा है जब हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले और चीन द्वारा पाकिस्तान को दिए जा रहे सैन्य समर्थन पर भारत की चिंता बढ़ी है। इसके बावजूद दोनों देशों के बीच संवाद की यह कोशिश नई उम्मीदें जगा रही है।

error: Content is protected !!