22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया – अमित शाह

मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि ऑपरेशन महादेव के दौरान सेना के जवानों ने 22 दिनों तक ड्रोन से भेजा खाना खाया. इसके बाद आतंकियों के सिर में गोली मारी. शाह ने कहा कि जिन ऊंचाइयों पर आतंकी छिपे थे, वहां 22 दिनों तक सुरक्षाबल पीछा करते रहे.

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के तीन आतंकी मारे गए. तीनों की पहचान हो चुकी है कि यही वे आतंकी थे. फॉरेंसिक टेस्ट से ये बात साबित हुआ. आतंकियों के पास से 3 राइफल मिली. आतंकियों के पास से 2 AK-47 मिली. इस ऑपरेशन में आतंकियों को भेजने वाले भी मारे गए. एक महीने बाद आतंकियों की लोकेशन मिली. लोकेशन मिलने के बाद ऑपरेशन प्लान किया. 22 जुलाई को सेंसर के जरिए आतंकियों का पता चला. आतंकियों के चेहरे का मिलान भी अच्छी तरह हुआ.

error: Content is protected !!