दिल्ली में कोहरे ने रोकी फ्लाइट और ट्रेनों की रफ़्तार, कई ट्रेनें रद्द

दिल्ली में पड़ रहे कोहरे को लेकर अब लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है। इस दौरान अब दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने घने कोहरे के कारण एक एडवाइजरी जारी की है. एयरपोर्ट ने यात्रियों को इस एडवाइजरी में घने कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में आ रही दिक्कतों के बारे में भी बताया है.

दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा है कि CAT III कम्पलायंट से लैस नहीं होने वाली उड़ानों में देरी या कैंसिलेशन का सामना करना पड़ सकता है. एडवाइजरी में आगे कहा गया है, “जो फ्लाइट्स CAT III अनुपालन नहीं करती हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं और यात्रियों से अनुरोध है कि वे फ्लाइट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें.” इस बीच इंडिगो एयरलाइंस ने भी यात्रियों को हवाई अड्डे पर जाने से पहले फ्लाइट की स्थिति का पता करने की सलाह दी है.

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. इससे फ्लाइट्स और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. रोड पर भी ट्रैफिक स्लो रहा. द्वारका एक्सप्रेसवे से गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम जैसे रूट पर विजिबिलिटी कम रही, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. कुछ रूट पर कोहरे की वजह से जाम की भी सूचना है. इसके साथ ही कोहरे के चलते कई ट्रेनें भी देरी से चल रही है।

error: Content is protected !!