‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ और ‘समान नागरिक संहिता’ पर फोकस- गुजरात में एकता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने किए बड़े ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में पीएम मोदी ने कई प्रमुख घोषणाएं कीं, जिनमें ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ और ‘समान नागरिक संहिता’ पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया। पीएम मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और इस मौके पर उन्होंने लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण बिंदु सामने रखे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के माध्यम से भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त किया जाएगा और संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा, “यह पहल देश को एकजुट करेगी और शासन प्रणाली को सुव्यवस्थित करने में सहायक होगी।”

पीएम मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि सरकार ‘समान नागरिक संहिता’ की दिशा में भी सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने कहा, “यह ऐसी पहल है जो सामाजिक एकता को बल देती है और देश को मजबूत बनाती है। आज भारत ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’, ‘एक राष्ट्र, एक स्वास्थ्य बीमा’ और ‘वन नेशन, वन टैक्स सिस्टम-जीएसटी’ जैसी सफल पहलों के बाद अब एक समान नागरिक संहिता की ओर बढ़ रहा है।”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश में नक्सलवाद का खात्मा हो रहा है। जंगलों में नक्सलवाद का असर कम हो गया है, लेकिन शहरी नक्सलवाद अब भी चुनौती बना हुआ है। उन्होंने लोगों से शहरी नक्सलियों की पहचान कर उन्हें बेनकाब करने का आग्रह किया।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इन प्रयासों से भारत के संसाधनों का अधिकतम उपयोग संभव होगा और विकसित भारत का सपना साकार करने को नई दिशा मिलेगी।

error: Content is protected !!