मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरना होगा महंगा, पढ़िए

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरना महंगा हो जाएगा. मुंहई एयरपोर्ट को ऑपरेट करने वाली प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने हवाई यात्रियों के यूजर डेवलपमेंट फीस को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. एमआईएएल ने इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए यूडीएफ चार्ज को बढ़ाकर 65- रुपये और घरेलू हवाई यात्रियों के लिए इस फीस को बढ़ाकर 325 रुपये करने का प्रस्ताव दिया है. फिलहाल घरेलू यात्रियों को कोई यूडीएफ नहीं देना होता है.

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में 74 फीसदी हिस्सेदारी अडानी समूह के पास है जो देश के दूसरे सबसे अमीर अरबपति गौतम अडानी की कंपनी है. 26 फीसदी हिस्सेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास है. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने यूजर डेवलपमेंट फीसमें बढ़ोतरी का प्रस्ताव हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एईआरए) के पास मंजूरी के लिए भेजा है. इस प्रस्ताव में एमआईएएल ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यूडीएफ में 463 रुपये की भारी वृद्धि का प्रस्ताव दिया है. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से वर्तमान में 187 रुपये यूडीएफ. लिया जाता है, जिसे बढ़ाकर 650 रुपये करने का प्रस्ताव है. जबकि घरेलू यात्रियों से 325 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा. घरेलू यात्रियों को अभी ऐसा कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है.

error: Content is protected !!