उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में यमुना का बहाव रुका, बनी अस्थायी झील

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के स्यानाचट्टी क्षेत्र में गुरुवार को तेज बारिश के बाद कुपडागाड़ नाले से आया भारी मलबा यमुना नदी में जमा हो गया, जिससे नदी का बहाव रुक गया और वहां अस्थायी झील बन गई. हालात की गंभीरता को देखते हुए आसपास के होटल और मकान खाली कराए गए हैं. करीब 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.

प्रशासन ने पूरे गांव को एहतियातन खाली करवा लिया है, क्योंकि झील के टूटने की स्थिति में भारी तबाही की आशंका है. बड़कोट के एसडीएम के नेतृत्व में SDRF, NDRF, पुलिस, अग्निशमन, सिंचाई व राजस्व विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं.

मलबे के कारण नदी का पानी सड़क से नीचे बने भवनों में भर गया है. पुल के ऊपर तक पानी पहुंच चुका है. आसपास के ओजरी, पूजारगांव, पाली, खरादी और कुथनोर गांवों को भी अलर्ट किया गया है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से यमुना के किनारे न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

error: Content is protected !!