उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते हालात बिगड़ने लगे हैं. जिसे देखते हुए संगम स्टेशन को 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. रविवार दोपहर को संगम स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को देख कंट्रोल रूम को सूचित करना पड़ा.
भीड़ को बढ़ता देख संगम स्टेशन के लाइव फुटेज को कई स्क्रीन पर चलाया गया. इस दौरान नागवासुकि मार्ग तो पूरी तरह से जाम हो गया. इसके साथ ही संगम स्टेशन से पुराने पुल के नीचे जाने वाले मार्ग पर भीड़ बढ़ गई. उसके बाद संगम स्टेशन को बंद करने का निर्णय लिया गया. जो श्रद्धालु या यात्री आएंगे उन्हें प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ और प्रयाग स्टेशन भेजा जाएगा.
महाकुंभ में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सरकार ने अनुमान लगाया है कि पूरे महाकुंभ में इस बार 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे. अमृत स्नान पर्वों के बाद भी महाकुंभ में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और संगम में डुबकी लगा रहे हैं. रविवार को भी महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
