भारतीय क्रिकेट टीम आज इस साल का अपना पहला टी20 मुकाबला खेलेगी. भारत के सामने इंग्लैंड की चुनौती है. दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी. मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होगा. वहीं मुकाबले की शुरुआत 7 बजे से होगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 13 बार भारत ने बाजी मारी है. वहीं 11 बार इंग्लैंड की जीत हुई है. हालांकि, ईडन गार्डन्स के मैदान पर भारत अब तक इंग्लैंड को नहीं हरा सका है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं, और दोनों ही बार इंग्लैंड को जीत मिली है.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच स्पिनर्स के लिए मुफीद रहती है, लेकिन यहां कई बार बड़े स्कोर भी बनते देखे गए हैं. पिच को देखते हुए टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. वहीं इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान पहले ही कर दिया है. अंग्रेज चार तेज गेंदबाज और एक मुख्य स्पिनर के साथ उतर रहे हैं.


