न्यूज़ फ्लिक्स भारत। जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान का आगाज आज बुधवार को हो गया है. यहां तीन चरणों में मतदान होना है. वहीं, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्तूबर को होगा. बुधवार सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है. बता दें कि आज 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है.
पहले चरण के मतदान में कुल 219 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 24 विधानसभा क्षेत्रों में 16 दक्षिण कश्मीर और 8 विधानसभा क्षेत्र जम्मू के हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में कुल 23,27,580 वोटर वोट दे रहे हैं. इनमें से 11,76,462 पुरुष मतदाता जबकि 11,51,058 महिला मतदाता हैं. वहीं, थर्ड जेंडर के वोटरों की संख्या 60 है. पहले चरण में 18 से 19 साल के 1.23 लाख युवा मतदाता हैं. दिव्यांग वोटरों की संख्या 28,309 है. जबकि, 85 वर्ष से अधिक आयु के 15,774 बुजुर्ग मतदाता हैं. शहरी क्षेत्रों में 302 और ग्रामीण क्षेत्रों में 2,974 मतदान केंद्र हैं.
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव आयोग ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. वहीं, चुनावों में सुरक्षा के लिए सीएपीएफ, जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कई बल तैनात है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी और पीडीपी के बीच गठबंधन की सरकार बनी था. साल 2018 में बीजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार गिर गई थी. वहीं, जम्मू-कश्मीर में दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को होगा. वोटों की गिनती 8 अक्तूबर को की जाएगी.
