नागपुर में हुई हिंसा में आज यानि शनिवार को पहली मौत हो गई है। इस हिंसा में जख्मी हुए इरफान अंसारी ने अस्पताल में डैम दौड़ दिया है . बता दें कि यह इस मामले में पहली मौत है. नागपुर के मेयो अस्पताल में इरफान ने दम तोड़ा. नागपुर हिंसा में जख्मी होने के बाद से वो आईसीयू में भर्ती था. इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस सख्त रुख अपनाया था . उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई है, उनपर भी दंगे भड़काने का मामला दर्ज किया जाएगा. कुछ पॉडकास्ट पर भी दंगा भड़काने को लेकर कारवाई होगी. अबतक जितना भी नुकसान होगा, उसकी सारी रकम हिंसा फैलाने वालों से वसूल की जाएंगी. वरना उनकी प्रॉपर्टी जब्त की जाएंगी.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में अबतक 104 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 12 आरोपी 18 वर्ष से नीचे के बच्चे है. ये सारे लोग सीसीटीवी फुटेज में हिंसा फैलाने हुए दिख रहे है. अभितक 68 सोशल मीडिया पोस्ट पर हिंसा भड़काने वाली जांच में सामने आई है. जिनको डिलीट किया गया है. 1992 के बाद कभी भी नागपुर में ऐसे दंगे नहीं हुए. इस तरह से आगजनी करना लोगो की गाड़ियों को तोड़ना, ये सहन नहीं किया जाएगा.इसपर कड़ी कारवाई जारी ही रहेंगी. विशेष तौरपर जिन्होंने पुलिस पर हमला किया उन्हें अपनी करतूत का परिणाम भुगताना ही पड़ेगा. महाराष्ट्र में हम लोग अपनी तरह से कारवाई करते है. जहां बुलडोजर की जरूरत होगी वहा बुलडोजर चलाया जाएगा.
