हरियाणा के अंबाला में कोर्ट परिसर में फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां शनिवार को कोर्ट परिसर में पेशी पर आए अमन नाम के शख्स पर गोलियां चली हैं. बता दें कि काले रंग की गाड़ी में आए अपराधियों ने 2 से तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से दो खोल और सिक्का मिला है. इस फायरिंग में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस जांच कर अपराधियों कि धरपकड़ और पहचान में जुट गई गई है..
वहीं, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो गेट पर खड़ा था. उस दौरान गाड़ी में सवार होकर दो युवक गाड़ी से उतरे. जिनके हाथों में पिस्टल थी. उन्होंने एक के बाद एक तीन राउंड फायर किए, वो उन्हें रोकता रहा, लेकिन वो नहीं रुके. फायर करके वहां से चले गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
