जम्मू -कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों को सुरक्षाबलों द्वारा घेरने की सुचना मिली है । कश्मीर के जुथाना के ऊपरी इलाकों में आतंकी छिपे हुए थे, जहां सर्च ऑपरेशन के जरिए सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की है। ये आतंकवादी जैश संगठन से जुड़े हुए बताए गए हैं। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी की सूचना है।

बता दें कि कठुआ में कुछ संदिग्ध आतंकियों की देखे जाने की हालिया घटनाओं को बाद सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं। लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसी बीच सामने आया है कि कठुआ के जुथाना इलाके में कुछ आतंकवादी गतिविधि देखी गई। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। इसी बीच दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में कुछ आतंकवादियों को देखे जाने के बाद गोलीबारी की घटना सामने आई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

error: Content is protected !!