बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर एक बार फिर फायरिंग का मामला सामने आया है. इससे पहले एक खालिस्तानी आतंकी ने उनके कैफे पर गोलियां बरसाईं थी. अब गुर्वार बार को दोबारा उनके कैफे पर गोलीबारी की खबर सामने आई है. बता दें कि इस गोलीबारी की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है.
बता दें कि कपिल शर्मा ने कुछ माह पहले ही कनाडा में अपना कैफे खोला था और इसका नाम कैप्स कैफे रखा था. लेकिन जुलाई में 10 तारीख को खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने यहां फायरिंग की थी. आरोपी हरजीत ने दावा किया है कि वो कपिल शर्मा की कुछ टिप्पणियों से नाराज था जिसके बाद उसने ये कदम उठाया था. अब कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित कैफे में दूसरी बार हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है.


