दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में लगी आग, टला बड़ा हादसा

एयर इंडिया की एक फ्लाइट (AI2913) ने रविवार, 31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरते ही उसमें तकनीकी खराबी आ गई. जैसे ही विमान ने टेकऑफ किया, उसके एक इंजन से चिंगारी निकलने लगी. पायलट को इंजन में आग लगने का संकेत मिला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इंजन को बंद कर दिया और विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया.

इस घटना से विमान में सवार यात्रियों में डर और घबराहट फैल गई, लेकिन पायलट की सूझ-बूझ से सभी की जान बच गई. एयर इंडिया ने बताया कि सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से इंदौर भेजा जा रहा है और खराब विमान की जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि हाल के कुछ हफ्तों में एयर इंडिया की फ्लाइट्स में तकनीकी खराबियों के कई मामले सामने आए हैं. 18 अगस्त को कोच्चि से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को टेकऑफ से पहले ही रोकना पड़ा था, और 16 अगस्त को मिलान (इटली) से दिल्ली आने वाली फ्लाइट आखिरी समय पर कैंसिल करनी पड़ी थी. इन सभी घटनाओं में तकनीकी गड़बड़ी को ही कारण बताया गया है.

error: Content is protected !!