मुंबई के बांद्रा इलाके में लगी आग, 20 से 25 झोपड़ियां जलकर राख

मुंबई। बांद्रा के ज्ञानेश्वर नगर की ओएनजीसी कॉलोनी में शनिवार दोपहर को भीषण आग लग गई. आग लगने से 20-25 झोपड़ियां जलकर राख हो गई. इस आगजनी की घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की जानकारी नहीं है. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, बांद्रा इलाके की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से 20 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. उन्‍होंने बताया कि बांद्रा (पूर्व) के ज्ञानेश्वर नगर इलाके में दोपहर करीब तीन बजे यह आग लगी और इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है.

उन्‍होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की चार गाड़ियां, पानी के टैंकर, अग्निशमन कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. उन्‍होंने कहा कि आग को बुझाने के प्रयास जारी है. इस आग को लेवल-1 की श्रेणी में रखा गया है.

error: Content is protected !!