जिला सोलन के रामशहर के नज़दीक कोसरी स्थित हरिचेतना बिरोजा फैक्टरी में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है . इस घटना में दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई . जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त दोनों फैक्टरी के शेड में सो रहे थे और आग की लपटों में फंस गए। मृतकों की पहचान अर्जुन कुमार (50 वर्ष) और शिव दयाल (24 वर्ष) के रूप में हुई है। भियुखरी के पास कोसरी गांव स्थित बिरोजा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मंगलवार सुबह चार बजे मिली, जिसके बाद नालागढ़ से दो और बद्दी से एक फायर टेंडर मौके पर भेजा गया।
आग पर आंशिक रूप से काबू पाया गया है, लेकिन फैक्टरी में मौजूद ज्वलनशील रसायनों के चलते लपटें पूरी तरह बुझ नहीं पाई हैं। फायर ब्रिगेड अधिकारी जयपाल के अनुसार दोनों मजदूर फैक्टरी परिसर के अंदर बने अस्थायी शेड में सो रहे थे। आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। उनकी मौत मौके पर ही हो गई। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है।


