लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग, 70 हजार लोग हुए बेघर

अमेरिका। कैलिफोर्निया में लॉस एंजिल्स के नजदीक जंगलों में लगी आग ने अब भयानक रूप ले लिया है. इस आग से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 70000 हजार लोग बेघर हो गए हैं और 1500 इमारतें आग की चपेट में हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले यह आग पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट के जंगलों में लगी जिसके बाद ये रिहायशी इलाकों में फैलने लगी.

आग के बड़ते दायरे को देखते हुए लॉस एंजेलिस यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे. इसे लेकर अधीक्षक अल्बर्टो कार्वाल्हो ने कहा कि आग स्थितियों को वांछनीय से कम और कुछ मामलों में बेहद खतरनाक बना रही है. शुक्रवार को भी स्कूल खोले जाएंगे या नहीं इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि इस आग की जद में कई स्कूली इमारत भी आई हैं.

error: Content is protected !!