महाकुंभ मेले में लगी आग, 22 टेंट जलकर राख

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग लगने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आग सेक्टर 18 के पास में आग लगी थी, हालांकि राहत की बात ये रही कि आग पर वक्त रहते काबू पा लिया गया. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली वैसे ही फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. इसके बाद आग को बुझाने की मशक्कत की गई और काबू पर काबू पा लिया गया.

खाक चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक शिविर में आग लग गई . हालांकि, दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हैं और काफी हद तक उस पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि आग की चपटे में आने से 22 टेंट जलकर खाक हो गए. महाकुंभ में आग लगने की यह इस तरह की तीसरी घटना बताई जा रही है. अभी आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है.

error: Content is protected !!