West Bengal

कोलकाता में ईमारत में लगी आग, अबतक 14 शवों को किया गया बरामद

कोलकाता के फलपट्टी मछुआ के पास मंगलवार रात को बड़ा हादसा पेश आया है। यहाँ अचानक एक बिल्डिंग में आग लग गई। इस आगजनी घटना में अभी तक 14 शव बरामद किए गए है। जानकारी के अनुसार यह आग रात करीब 8:15 बजे लगी। जिसके बाद इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर दमकल विभाग ने बचाव कार्य शुरू किया।

बताया जा रहा है कि होटल के रसोई घर में आग लगी. लोगों ने बताया कि आग की लपटें देखते ही देखते इतनी भयावह हो गई कि पहली मंजिल से आग की लपटें होटल के तीसरी मंजिल तक पहुंच गई. आग की भयावहता देखते हुए होटल में मौजूद कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए ऊंचाई से छलांग लगाने लगे. खबर है कि नीचे कूदने के कारण एक शख्स की जान चली गई है.

कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया, “यह आग लगने की घटना रात करीब 8:15 बजे हुई. अबतक 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है. आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है. आगे की जांच जारी है. जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है.”

error: Content is protected !!