आंध्र प्रदेश के कैलासपट्टनम में पटाखा फैक्ट्री में आग, 8 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले के कैलासपट्टनम में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है । यहां एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है। खुद गृह मंत्री ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू का भी इस हादसे पर बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा है कि अनकापल्ली जिले के कोटावुराटला में एक पटाखा निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में श्रमिकों की मौत दुखी करने वाली है। घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और राज्य की गृह मंत्री अनिता से फोन पर बात की है।

सीएम ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ितों के परिवारों का समर्थन करेगी और उनसे मजबूत बने रहने का आग्रह किया।

error: Content is protected !!