नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कई आपत्तिजनक ट्वीट करने को लेकर बीजेपी ने आप के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी और अमित शाह की तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए हैं और इसी के चलते पार्टी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
वहीं, सीएम आतिशी पर आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने को लेकर FIR दर्ज की गई है. बता दें कि आज ही आतिशी ने कालकाजी सीट से अपना नामांकन दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. आप में जो भी एक्स अकाउंट देखता है, अब उससे इस मामले में पूछताछ होगी. अब ये पूछताछ होगी कि ये जो सारे वीडियो या पोस्ट डाले गए हैं, किसके कहने पर डाले गए हैं.