बिहार, 30 सितंबर 2025: चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद मंगलवार को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है। आयोग ने कहा कि अब कोई भी मतदाता ऑनलाइन जाकर अपनी जानकारी जांच सकता है।
मतदाता सूची कैसे देखें:
राज्य के मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाकर जरूरी विवरण भरना होगा। SIR प्रक्रिया शुरू होने से पहले बिहार में कुल 7.89 करोड़ मतदाता थे। मसौदा सूची में 65.63 लाख नाम हटा दिए गए थे। इसके अलावा करीब 2.17 लाख लोगों ने नाम हटवाने, 16.93 लाख लोगों ने नाम जोड़वाने और 16.56 लाख नए मतदाताओं ने आवेदन किया था।
चुनाव की संभावना:
SIR की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद चुनाव आयोग कभी भी बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। नवरात्रि और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती-दशहरा को देखते हुए संभावना है कि 7 अक्टूबर के बाद ही चुनाव का ऐलान हो। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. एसएस संधू और विनीत जोशी 4-5 अक्टूबर को बिहार दौरे पर रहेंगे और राजनीतिक दलों, अधिकारियों और नागरिकों से मुलाकात करेंगे।


